Holi 2024: विदेशी सैलानियों पर भी चढा फागोत्सव का रंग, होली के गानों पर खूब लगाए ठूमके
Mar 25, 2024, 13:09 PM IST
Jhunjhunu, Holi 2024: होली का रंग सिर्फ देशवासियों पर ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानियों पर भी चढा हुआ है. खबर झुंझुनूं के मंडावा से है. पर्यटन नगरी के रूप में विश्वभर में विख्यात मंडावा कस्बे में सर्व हितैषी व्यामशाला के तत्वावधान में फागोत्सव का आयोजन किया गया. नगरपालिका चौक में आयोजित फागोत्सव में चंग पर विदेशी सैलानीयों ने जमकर डांस किया. देखिए वीडियो-