UPSC में झुंझुनूं के लाल का कमाल
May 31, 2022, 20:24 PM IST
झुंझुनूं के जितेंद्र शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 447वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है....जितेंद्र शर्मा ने हालात की चुनौती को स्वीकार किया और देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए कमर कसी....अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने तीसरी बार में सफलता हासिल कर ली....इससे पहले वे बहैसियत चार्टर्ड अकाउंटेट नौकरी भी कर चुके हैं