Jhunjhunu News: 21 माह की बच्ची को है 16 करोड़ की आव्यशकता
Dec 18, 2024, 18:36 PM IST
Jhunjhunu News: 21 माह की यामिया को 16 करोड़ के आव्यशकता है. यामिया केवल 21 माह की है लेकिन एक दुर्लभ बिमारी से जूझ रही है जिसको SMA या स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी कहते हैं. यामिया के परिजनों के मुताबिक यामिया को बिमारी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यामिया के परिजनों ने सरकार और जनता से यामिया की मदद की गुहार लगाई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-