Jhunjhunu News : झुंझुनूं में सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा की 3-3 पत्नियां !
Apr 07, 2023, 13:48 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा की 3-3 पत्नियां होने का मामला सामने आया है. पारिवारिक संकट में सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा से पत्नी डॉ. रूपा माथुर ने 1.50 लाख रूपए का हर महीने भरण पोषण मांगा. जयपुर के पारिवारिक न्यायालय नं. 1 में प्रार्थना पत्र दिया गया है. प्रार्थना पत्र में दो और पत्नियां होने की जानकारी दी गई है. परमजीत कौर तथा निशा नाम की महिला से भी शादी करने की जानकारी मिली है. प्रार्थना पत्र में बताया, 2019 में परमजीत कौर से ले तलाक लिया था वहीं निशा नाम की महिला से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. फिलहाल सीएम सलाहकार विदेश यात्रा पर इसलिए उनके पक्ष को लेकर कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. पिछले चुनावों में भी एक युवती डॉ. शर्मा पर शादी के नाम पर झांसा देने का आरोप लगा चुकी है. वही आरोप लगाकर कर हंगामा चुकी है.