Jhunjhunu News: चिड़ावा के 70 वर्षीय 8वीं पास मिस्त्री ने कबाड़ से बनाई इको फ्रेंडली कार, देखिए वीडियो
Fri, 14 Jul 2023-7:01 pm,
Jhunjhunu News: हुनरमंद हाथ हमेशा कमाल कर दिखाते हैं और ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के 70 वर्षीय कन्हैयालाल जांगिड़ ने आठवीं पास कन्हैयालाल जांगिड ने स्कूटी चलाने में तकलीफ और पेट्रोल के बढ़े खर्च के बाद अपने घर आने जाने के लिए कबाड़ से इको फ्रेंडली कार बना दी है. यह कार एक बार चार्ज होने में 70 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है. खास बात यह है कि महज 10 से 12 रुपए के बिजली खर्च में यह कार एक बार चार्ज हो जाती है.