Jhunjhunu news: घर के बाहर बंदी गाय पर श्वान ने किया हमला, तो लोगो ने समझा पैंथर जिसके बाद...
Oct 27, 2024, 15:21 PM IST
Jhunjhunu news: झुंझुंनू के बगड़ से खबर है जहां पैंथर के आने की अफवाह से सनसनी फैल गई है. दरअसल लोगों ने CCTV फुटेज को देखकर पैंथर होने की आशंका जताई. जिसके बाद जांच पड़ताल से वन कर्मियों ने श्वान बताया है. श्वान ने घर के बाहर बंधी गाय पर हमला किया तो लोगों ने पैंथर समझा. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-