Jhunjhunu News: निकाह से पहले घोड़ी पड़ बैठा कर निकाली मुस्लिम बेटियों की बिंदौरी
May 26, 2024, 16:42 PM IST
Jhunjhunu News: शेखावाटी में बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देने के लिए अब शादियों में दुल्हनों को घोड़ी पर बैठाने की एक परंपरा शुरू हो गई है. लेकिन यह बदलाव की बयार अब ना केवल हिंदू परिवारों में, बल्कि मुस्लिम परिवारों में भी शुरू हो गई है. झुंझुनूं शहर में पहली बार मुस्लिम बेटियों को निकाह से पहले घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली गई. शादी के जोड़े से पहले दोनों बेटियों के सिर पर सेहरा भी सजाया गया. डीजे पर महिलाओं ने भी जमकर डांस किया और खुशी मनाई. देखिए वीडियो-