Jhunjhunu News : 14 सेकेंड में तोड़ा ताला, साढ़े 6 मिनट में ले उड़े सामान, चोरी का CCTV Video
May 02, 2023, 19:13 PM IST
छह मिनट में चोरी. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पिलानी के वार्ड नं. 16 में दिन दहाड़े हुई वारदात. झुंझुनूं के पिलानी कस्बे सहित आस पड़ोस के इलाके में शातिर चोर सक्रिय है. जिनके निशाने पर वो मकान है. जो नौकरीपेशा परिवारों के है. चोर इतने शातिर है कि सैकंडों के हिसाब से ताले तोड़ते है. मिनटों के हिसाब से हाथ साफ कर रहे है. कैमरे में दो बदमाश कैद हो गए है. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आई तस्वीरों के आधार पर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. देखिए वीडियो-