Jhunjhunu News: कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी का Accident, हादसे का CCTV Video
May 06, 2024, 18:22 PM IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं (Jhunjhunu) के सिंघाना (Singhana) में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (District Collector Chinmayi Gopal Accident) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे के वक्त गाड़ी में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल मौजूद थी. सिंघाना चिड़ावा रोड पर कलेक्टर की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. चालक को मामूली चोट लगी. कलेक्टर के चोट लगने या ना लगने की जानकारी नहीं मिल रही. हालांकि हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई. देखिए वीडियो-