Jhunjhunu News: रातों-रात ठेकेदार ने बनवा दी चमचमाती हुई सड़क, सुबह उठे ग्रामीण तो हाथ में आ गया डामर
Mar 17, 2024, 16:22 PM IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नवलगढ़ के समीप झरड़ावाली ढाणी में रातोंरात बनी सड़क अब विवादों में आ गई है.दरअसल रात के समय झरड़ावाली ढाणी में एक ठेकेदार डामर की सड़क डालकर चला गया. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें नई सड़क दिखी. पहले तो सड़क देखकर खुशी हुई. लेकिन बाद में जब ग्रामीणों ने सड़क पर आवाजाही शुरू की तो यह सड़क मिनटों में ही उखड़ गई. माजरा समझ नहीं आया तो ग्रामीणों ने सड़क को हाथ लगाकर देखा तो मानों छूते ही सड़क उखड़ रही हो. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे. देखिए वीडियो-