Jhunjhunu News : बिसाऊ में पुलिस गश्त के बावजूद दुकान में हुई चोरी की वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
Feb 23, 2023, 14:00 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के बिसाऊ में पुलिस गश्त की पोल खुल गई है. पुलिस गश्त के बावजूद एक चोर ने बीती रात दुकान में हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार में भागचंद और जयसिंह की साझेदारी में एक दुकान स्थित है. जहां पर बीती रात को अज्ञात चोर घुस गया. चोर ने दुकान के गल्ले में रखे नगदी और अन्य सामान चुरा लिया और रफूचक्कर हो गया. चोर को वहां से गुजर रहे एक बुजूर्ग ने देखा और टोका भी. लेकिन चोर ने उसे भी झूठ बोलकर बेवकूफ बना दिया.