Jhunjhunu News: मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के परिवार को सता रहा है डर!, गुढ़ा बोले- पत्नी बोलती है, सीएम से क्यों इतने पंगे ले रहे हो
Sun, 29 Jan 2023-11:48 am,
Udaipurwati News, Jhunjhunu : सचिन पायलट(Sachin Pilot) की तुलना श्रीराम(shriram) से करने वाले और अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा(Rajendra Gudha) के परिवार को अब डर सता रहा है. जी, हां यह हम नहीं. बल्कि खुद गुढ़ा बोल रहे है. दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक वीडियो वायरल (viral video)हो रहा है. जो कल का बताया जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)