JhunJhunu News : 12वीं में पोतियों ने किया टॉप, खुशी में खूब नाचा दादा, ग्रामीण भी झूम उठे
May 21, 2023, 19:11 PM IST
Dance Video, JhunJhunu News : हाल ही में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए है. लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे है ऐसी तस्वीर जिसमें अपनी दो पोतियों के स्कूल टॉपर होने पर दादा ने जमकर डीजे पर ठुमके लगाएय यही नहीं स्कूल के टॉप फाइव जगहों पर चार सगी बहनों ने कब्जा जमाया. जिसके चलते गांव की महिलाओं में खासी खुशी है. मामला झुंझुनूं के टोंक छिलरी का है जहां संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. जिसमें पांच विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए है.