Jhunjhunu News: दोरासर मामले में भाजपा नेता व कलेक्टर की गरमागरमी, कलेक्टर ने कहा, कानून का राज चलेगा, मनमर्जी का नहीं
Wed, 18 Jan 2023-10:52 am,
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के दोरासर मामले में भाजपा नेता व कलेक्टर की गरमागरमी देखने को मिली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा, कानून का राज चलेगा, मनमर्जी का नहीं वही विश्वंभर पूनियां ने कहा, एसटी के सरपंच को परेशान कर रहे है. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. विवादित जमीन पर बेमियादी धरना भी शुरू किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)