Jhunjhunu News : नवलगढ़ में निर्माणाधीन प्लांट में घुसा तेंदुआ, मजदूर पर किया हमला, Video Viral
Apr 27, 2023, 15:26 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा में निर्माणधीन सीमेंट कंपनी के प्लांट में एक तेंदुआ घुस गया है. जिसने एक मजदूर पर भी हमला किया है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक तेंदुए को प्लांट के अंदर देखा गया. मजदूरों को इस तेंदुए को लेकर आगाह किया जा रहा था कि इसी दौरान एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसके बाद पूरे प्लांट में अफरा तफरी मच गई. वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद बिना कोई देर किए वन विभाग की टीम प्लांट में पहुंच गई है.