Jhunjhunu News: रिश्वत लेते हुए फंस गया पटवारी
Sep 09, 2022, 13:24 PM IST
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी के नाटास ग्राम पंचायत के 100 रूपए की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें गांव का एक दलित युवक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पटवारी का साइन कराने पहुंचा. तो पटवारी ने साफ-साफ कह दिया कि पैसे देकर जाएगा तो अभी साइन कर देगा. वरना अपने हिसाब से करेगा.