Jhunjhunu News : दुकानदार गया खाना खाने, पीछे गल्ले से युवक ने पैसे कर दिए गायब, CCTV Video
Feb 08, 2023, 15:03 PM IST
Jhunjhunu News : अक्सर बसों और ट्रेनों में लिखा होता है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. कुछ ऐसा ही हुआ है झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में। गुढ़ागौड़जी के हुकूमपुरा गांव में ई मित्र संचालक की लापरवाही ने चोर के मौज कर दी. दरअसल हुकूमपुरा गांव में एक ई मित्र की दुकान से चोरी की वारदात सामने आई. सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया. देखिए वीडियो-