Jhunjhunu News : झुंझुनूं में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के छह बीमार
May 09, 2023, 13:42 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप खेमू की ढाणी में फूड प्वाइजनिंग से छह जनें बीमार हो गए. इनमें से दो गंभीर बीमारों को हिसार के लिए रैफर किया है. वहीं चार बीमार झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक खेमू की ढाणी में रहने वाले हरिसिंह के परिवार के सदस्यों ने सुबह छाछ पी थी. जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ गई. परिवार में मौजूद छह सदस्यों को चिड़ावा सीएचसी लाया गया. लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर दो बीमारों को हरियाणा के हिसार तथा चार बीमारों को झुंझुनूं रैफर किया गया. झुंझुनूं में भर्ती बीमारों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.