Jhunjhunu News: झुंझुनूं में बड़े पैमाने पर हरे सोने की तस्करी, तस्करी से रोजाना होता लाखों का कारोबार
Mon, 20 Feb 2023-6:36 pm,
Jhunjhunu News: झुंझुनू से रोजाना 50 से अधिक पिकअप गाड़ियां बॉर्डर पर पहुंच रही है और यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है इस कारोबार के लिए तस्करों की अच्छी सेटिंग है. यही कारण है कि तस्कर झुंझुनू के दो थानों और 4 चौकियों से बेखौफ होकर बॉर्डर पार पहुंच रहे हैं. रात होते ही लकड़ी तस्करों के चांदी हो जाती है. ये वाहन रोजाना प्रशासन व विभाग को चकमा देकर अप्रोच रास्तों से गुजरते हैं.