मंडावा में गजब की चोरी! रोडवेज बस लेकर पहुंचा चोर, गल्ले से पार किए हजारों रुपए
May 10, 2024, 20:19 PM IST
Jhunjhunu News: चोर चोरी के लिए या तो बाइक लेकर आते है या फिर गाड़ी. कुछ लोग गाड़ी की आवाज से जाग ना हो जाए. इसलिए पैदल ही चलते आते है. लेकिन झुंझुनूं (Jhunjhunu) के मंडावा (Mandawa) में एक चोर रोडवेज बस (Roadways Bus) लेकर पहुंच गया. झुंझुनूं के मंडावा के फतेहपुर रोड पर स्थित चौधरी चंद्रभान फिलिंग स्टेशन पर एक चोर रोडवेज बस लेकर पहुंचा. गल्ले से 40 हजार रूपए पार किए और रोडवेज लेकर वापिस चला गया. सीसीटीवी में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया. देखिए वीडियो-