Jhunjhunu News : झुंझुनूं में मंत्री के काफिले में शामिल दो गाड़ियां भिड़ी
Apr 09, 2023, 19:24 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के अग्रेसन सर्किल के पास सड़क हादसा हो गया है. जिसमें केंद्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष मंत्री डॉ. लोकेश प्रजापति के काफिले में शामिल गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकराई है. जिसके चलते दोनों गाड़ियों में सवार करीब छह लोगों को चोटें आई है. जिन्हें झुंझुनूं के बीडी के और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार अग्रसेन सर्किल के पास गणेश मंदिर बगड़ रोड पर दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इनमें एक कार राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश प्रजापति के काफिले में शामिल थी. जिसकी टक्कर गणेश मंदिर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार से हो गई. हादसें में दोनों कारों में सवार 6 जनें घायल हो गए.