Jhunjhunu News : झुंझुनूं में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दो ग्रामीण चढ़े टंकी पर
May 10, 2023, 19:37 PM IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के सूरजगढ़ क्षेत्र के कुलोठ कलां गांव में दो ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ गया. दोनों के प्लॉट और मकान के रास्ते पर अतिक्रमण ना हटाने पर प्रशासन से नाराज होकर दोनों ग्रामीण टंकी पर चढा है. सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को नीचे उतारने की समझाइश कर रही है. जानकारी के मुताबिक कुलोठ कलां गांव से हरियाणा की तरफ जाने वाले रास्ते पर रामावतार का प्लॉट व बलविंद्र का मकान है. इस प्लॉट व मकान के रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया और दीवार बना दी.