Udaipur के बाद अब खौफ में Jhunjhunu, रात में घूमता दिखा पैंथर... इलाके में फैली दहशत
Oct 14, 2024, 14:13 PM IST
Jhunjhunu Panther Attack video: राजस्थान के कुछ इलाकों में पैंथर की दहशत है और उदयपुर में तो पैंथर आदमखोर का अतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं अब झुंझुनूं में भी रविवार को पैंथर सड़कों पर दौड़ता देखा गया है. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और डरे-सहमे लोग जिला प्रशासन की तरफ देख रहे हैं, देखें वीडियो