Animal Video: पैंथर या लोमड़ी! पचेरी कलां पहाड़ी दिखे वन्य जीव को देख हर कोई हैरान
Jun 26, 2024, 14:18 PM IST
Rajasthan, Jhunjhunu Panther News: झुंझुनूं के पचेरी कलां गांव के पहाड़ी की खदान में एक वन्य जीव दिखा, पहली बार वन्य जीव को देखने पर ग्रामीणों को लगा की या तो ये पैंथर का बच्चा है या लोमड़ी का, वहीं वन्य जीव में रेस्क्यू के लिए खेतड़ी वन विभाग को सूचना दी गई हैं, जानकारी के अनुसार पचेरीकलां गांव की पहाड़ी की खदान के पास सुबह घूमने गए युवक को खदान में वन्य जीव दिखाई दिया इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गईं, देखें वीडियो