Jiya Shankar: फोटोशूट के समय ऐसा क्या हुआ कि जिया शंकर के मूंह से निकला अरे बाप रे!
Nov 04, 2023, 12:59 PM IST
Jiya Shankar Viral Video: भारत के मशहूर शो Bigboss OTT से निकलकर जिया शंकर (Jiya Shankar) ने अपनी अलग ही पहचान बनाई. हाल ही में जिया की ए वीडियो सोशल मीडिया (Jiya Shankar Viral Video) पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिया के ड्रेस की स्ट्रैप एक ओर से खिसक जाती है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा 'अरे बाप रे'. तभी एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया कि इसमें 'अरे बाप रे की क्या बात है.' देखिए वीडियो-