Jodhpur Lok Sabha: केंद्रीय मंत्री ने आम कार्यकर्ता की तरह बूथ के बाहर बनाई पर्ची
Apr 26, 2024, 12:20 PM IST
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व की ये तस्वीर खास है. जोधपुर में प्रत्याशी और केंद्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आम कार्यकर्ता के रूप में नजर आए. बूथ के बाहर पर्ची बनाते दिखे. बता दें कि जोधपुर लोकसभा चुनाव की वोटिंग सुबह 11 बजे तक 25.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं फलोदी में 25.49 फीसदी वोटिंग, लोहावट में 24.87 प्रतिशत मतदान, शेरगढ़ में 26.69 फीसदी मतदान, सरदारपुरा में 25.25 प्रतिशत वोटिंग, जोधपुर शहर में 24.27 फीसदी वोटिंग ,सूरसागर में 29.65 प्रतिशत वोटिंग लूणी में 21.33 फीसदी मतदान पोकरण में 31.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. देखिए वीडियो-