Jodhpur News: जोधपुर में बदमाशों ने युवक की डंडों से बेरहमी से की पिटाई, CCTV में कैद वीडियो
Jul 16, 2023, 11:24 AM IST
Jodhpur News: जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. युवक पर आठ बदमाश एक साथ ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक के एक्सिडेंट के कारण पैर में पहले से ही रॉड डली हुई थी. लाठियों के वार से फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी से पहले उसकी दोस्ती थी. किसी बात पर रंजिश हुई. इसके चलते मारपीट की गई है. मामला मंडोर थाना इलाके के चैनपुरा बावड़ी का है.