Jodhpur News : बिलाड़ा में ACB ने की बड़ी कार्रवाई, JEN रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Jun 19, 2023, 19:05 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर के बिलाड़ा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने नगरपालिका JEN रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. JEN ने प्रार्थी से पट्टे बनाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. नगर पालिका में कार्रवाई की गई है. टीम नगरपालिका JEN पप्पू राम बेरवा से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई को लेकर विभिन्न विभागों में असर दिखा.