Jodhpur News: भारत फ्रांस के बीच में वायु सेना का जोधपुर में युद्ध अभ्यास जारी
Nov 08, 2022, 13:32 PM IST
जोधपुर में भारत फ्रांस के बीच वायु सेना का युद्ध अभ्यास जारी है. दोनों देशों के वायु सैनिक सैन्य गतिविधियां साझा कर रहे हैं. गरूड़-7 के तहत पिछले 2 हफ्ते से दोनों देशों के वायु सैनिक अभ्यास कर रहे है. फ्रांस और भारत के एयर फोर्स चीफ ने फाइटर विमान उड़ाए. भारतीय वायुसेना एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने राफेल में उड़ान भरी. वहीं फ्रेंच आर्मी डेयर के चीफ जनरल स्टीफन मिले उड़ायेंगे एम के आई 230. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)