Jodhpur News : सेना का जवान हुआ लापता, ड्यूटी के लिए घर से हुए थे रवाना
Sat, 20 May 2023-4:34 pm,
Jodhpur News : जोधपुर ओसियां स्थित रायमलवाड़ा निवासी सेना का जवान लापता हो गया है. जवान 30 दिन की छूटी के बाद गांव से जम्मू के लिए रवाना हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार दो मई को जवान देदाराम लापता हो गया. वही पठानकोट में जवान देदाराम का बैग मिला है. जवान की पत्नी शांति ने थल सेनाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा- मेरे पति को ढूंढने में मेरी मदद करें. मामले की जानकारी जवान के छोटे भाई जीवन राम ने दी है.