Jodhpur news: चिकित्सा विभाग में देखने को मिल रही कर्मचारियों की मनमानी, सुबह 10 बजे भी ताला लटका मिला
Nov 10, 2024, 15:12 PM IST
Jodhpur news: जोधपुर के तिंवरी से खबर है जहां चिकित्सा विभाग में कर्मचारियों की मनमानी देखने को मिला है. बालरवा CHC पर सुबह 10 बजे भी ताला लटका मिला है. वहीं ग्रामीण बोले की रविवार को अस्पताल नहीं खुलता है. जबकि अवकाश के दिन सुबह समय 9 से 11 तक खुलने का है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-