Jodhpur News: पूर्व विधायक के खिलाफ रेप मामले में गिरफ्तारी पर रोक, जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट में हुई सुनवाई
Fri, 22 Dec 2023-6:28 pm,
Jodhpur News: बाड़मेर ( barmer ) के पूर्व विधायक ( former MLA ) मेवाराम जैन ( Mevaram Jain ) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ. रेप मामले में FIR में गिरफ्तारी पर रोक लग गई है. जोधपुर हाईकोर्ट ( Jodhpur High Court ) के द्वारा जांच में सहयोग के निर्देश दिए गए हैं. जस्टिस दिनेश मेहता ( Justice Dinesh Mehta ) की कोर्ट में ये सुनवाई हुई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-