Jodhpur News : बाईक पर आया, गोली चलाई और भाग गया जोधपुर का `Bullet Raja`
Dec 25, 2022, 20:24 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर के लोहावट (Lohawat News) में बाईक पर आये युवक ने गोली चलाई. बाजार में खड़े दो युवकों पर गोली चलाई. गनीमत रही दोनों में से किसी को गोली नहीं लगी. हालाँकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. वहीं बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Video) में बाईक सवार युवक बंदूक लहराता नजर आ रहा है.