Jodhpur news: नाबालिग के साथ स्कूल में रेप जैसे मामलों को लेकर बाल सरंक्षण आयोग गंभीर, पीड़िता से की मुलाकात
Jul 18, 2023, 18:59 PM IST
Jodhpur news: जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉकी खेल मैदान में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला चर्चा में है.आयोग ने ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए एसओपी.बनाने के साथ कारगर कदम उठाने की भी बात कही.आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जोधपुर में बच्चियों के मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की है. जोधपुर में बालिका गृह जाकर पीड़िता से मुलाकात की है, और घटनाक्रम की जानकारी ली है.उन्होंने हाल ही में 7 वर्ष की स्कूली बालिका के साथ स्कूल के ही चपरासी द्वारा किए गए दुष्कर्म मामले में भी बालिका के घर जाकर बालिका और उनके परिवार जनों से मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली.