Jodhpur News: जोधपुर में सिगरेट चोरों का आतंक, हेलमेट पहनकर वारदात को दे रहे अंजाम, CCTV वीडियो आया सामने
Jodhpur News: जालोरी गेट चौराहे पर पान की दुकान से कुछ दिन पहले एक शख्स ने हेलमेट लगाकर 4 हजार रुपये का सिगरेट का पैकेट लेकर फरार हो गया था. इस गटने के बाद अब ठीक उसी तरह का मामला जोदपुर के प्रताप नगर में देखने को मिला. प्रताप नगर मुख्य रोड पर दूध मंदिर दुकान से हेलमेटट लगाकर आया एक युवक 2 हजार की सिगरेट पैकेट लेकर भाग गया.घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-