Jodhpur News : बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी डिस्कॉम की टीम, उपभोक्ताओं ने कर दी पिटाई
Mar 01, 2023, 18:16 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर में लंबे समय से बकाया बिजली बिल होने के बाद जब डिस्कॉम की टीम उपभोक्ता के घर बिजली का कनेक्शन काटने पहुंची. तो डिस्कॉम की टीम की उपभोक्ता ने पिटाई कर डाली. घटना को लेकर जोधपुर जिले के चाखू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दो युवक डिस्कॉम के संविदाकर्मी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं . वहीं परिवार के कुछ लोग और महिलाएं बीच बचाjodhpur, jodhpur news, jodhpur discom, discom, discom pitai, discom viral video, viral video, jodhpur ki khabar
व करते भी दिखे. देखिए वीडियो-