Jodhpur News: नाके बंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई, परिवहन की जा रही तीन भैंसों को पकड़ा
Jodhpur News: जोधपुर में अजब-गजब मामला सामने आया है. तीन भैंस की गवाही देने के लिए थाने में तीन पाड़े लाए गए. नाके बंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई हुई. पुलिस ने एक वाहन में परिवहन की जा रही तीन भैंसों को पकड़ा. देर रात थाने के बाहर तीनो भैंसे बांध दी. इस दौरान किसी ने वीडियो वायरल कर दिया. जिस व्यक्ति से तीन भैंस पकड़ी थी. वह गवाही के लिए तीन पाडे़ थाने लेकर पहुंचा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-