Jodhpur News : ओसियां में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़, हथियार तस्कर निम्बाराम घायल
Mar 24, 2023, 21:24 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत आज भी ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. आरोपी को पकड़ने गई पुलिस व बदमाशो के बीच मे मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी बदमाश निमबराम ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस हेडकांस्टेबल भवानी सिंह ने फायर किया. जिससे बदमाश निम्बाराम के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से घायल को पुलिस ने दस्तयाब कर जोधपुर रेफर कर दिया. मामले में दो आरोपियो को भी पिस्टल के साथ पकड़ने की सूचना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार कुख्यात हथियार तस्कर है. दो दिन पहले ही आरोपी ने लोहावट थानां इलाके में फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी. आज पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने दबिश दी तो इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर ओसिया के धुंधाड़ा की पहाड़ियों में फायर किया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एक गोली उसके पैर में लग गई.