Jodhpur News : पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, देखिए जोधपुर संभाग की खबरें
Oct 04, 2022, 21:08 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर में फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज करने पर बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. वहीं जालोर में श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया. भोपालगढ़ में पहली बार रावण का पुतला बनाने आये कारीगरों को तैयार पुतलों के खरीददार नही मिल रहे.देखिए जोधपुर संभाग के जोधपर, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, पाली और जैसलमेर की खबरें.