Jodhpur news: जोधपुर सहित मारवाड़ में शोक, पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास का निधन
Sep 25, 2024, 09:25 AM IST
Jodhpur news: जोधपुर के लिए बड़ी दुखद खबर है पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास का निधन हो गया है. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी. आपको बता दे की सूर्यकांत पांच बार विधायक रह चुकी है. जोधपुर सहित मारवाड़ में शोक की लहर है. सूर्यकांत व्यास ने 7 विधानसभा में से 6 जीते थे. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-