Jodhpur news: नहीं रहे पूर्व राज्य मंत्री मोहनलाल मेघवाल, `भईसा` के निधन से प्रदेश में शोक की लहर
Oct 21, 2024, 16:45 PM IST
Jodpur news: जोधपुर से बड़ी खबर पूर्व राज्य मंत्री मोहनलाल मेघवाल का निधन हो गया. भईसा के नाम से जाते थे. सूरसागर क्षेत्र में लंबे समय निवास कर रहे थे. पूर्व मंत्री मेघवाल के निधन पर भाजपा में शोक की लहर वही भाजपा नेता महेंद्र मेघवाल के पिता थे पूर्व मंत्री मोहनलाल मेघवाल. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें)-