Jodhpur News दो दिनों से हनुमान बेनीवाल भी धरने में हो रहे शामिल Hanuman Beniwal
Jul 14, 2022, 11:56 AM IST
जोधपुर में सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट की खुदकुशी के मामले में चौथे दिन भी गतिरोध जारी है.. परिजनों ने आज भी नरेश जाट का शव नहीं लिया है... परिजन एमजीएच की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं... दो दिनों से हनुमान बेनीवाल भी धरने में हो रहे शामिल..। सांसद हनुमान बेनीवाल और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी कल धरनास्थल पहुंचे.. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब तक नरेश जाट के परिजनों की मंग पूरी नहीं की जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा