Jodhpur News: वायुसेना में शामिल हुआ स्वदेशी लड़ाकू विमान LCH, `बाहबुली` की से दुश्मनों में खलबली
Oct 03, 2022, 22:05 PM IST
Ad
भारतीय वायुसेना को आज एक और नई ताकत मिली है. एयरफोर्स में देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान LCH के पहले जत्थे को जोधपुर में इन स्वदेशी हेलीकॉप्टर्स को भारतीय वायुसेना में शामिल कराया गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख भी मौजूद रहे.