Jodhpur News : जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामले में जेल प्रशासन ने की निलंबन की कार्रवाई
Apr 13, 2023, 13:05 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल और प्रतिबंधित सामग्री मिलने का मामला सामने आया है. जी राजस्थान ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. खबर चलने के बाद अब जेल और पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. जेल में मोबाइल और प्रतिबंधित सामग्री मिलने के मामले में अब जेल प्रशासन ने कार्रवाई की है. जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करपाल सूरज नारायण सोनी को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही एक जेल प्रहरी को भी निलंबित किया गया है. निलंबित करने का जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिए हैं. कल मिले जेल में मोबाइल मिलने की पुष्टि दिन भर नहीं की थी.