Jodhpur News : जोधपुर में JDA के दस्ते ने ध्वस्त किए 70 अतिक्रमण, पाक विस्थापित परिवारों ने किया विरोध
Apr 25, 2023, 19:43 PM IST
Jodhpur News: जोधपुर के चौखा में स्थित पाक विस्थापित बस्ती के नाम पर किए गए अतिक्रमण को जेडीए ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का यहां स्थाई व अस्थाई रूप से निवास कर रहे पाक विस्थापित परिवारों ने विरोध किया. यहां तक कि लोगों ने जेडीए दस्ते की जेसीबी पर पथराव कर दिया, जिससे जेसीबी मशीन का चालक के सिर में चोट आई. विरोध के बीच जेडीए दस्ते ने यहां किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. होमगार्ड के जवानों ने बल प्रयोग कर पथराव कर रहे लोगों को वहां से हटाया. जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए 70 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर दिया.