Jodhpur News : शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले जोधपुर पुलिस ने नकल गिरोह पकड़ा, परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व करते लोगों को दबोचे
Feb 25, 2023, 14:34 PM IST
Rajasthan Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले जोधपुर के बनाड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर बनाड़ रोड पर उदय मैरिज गार्डन में पेपर सॉल्व करते हुए और उत्तर कुंजी पढ़ाते हुए 19 पुरुष अभ्यर्थियों को 10 महिला अभ्यर्थियों को डिटेन कर गिरोह के चार पांच सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल सभी अभ्यर्थियों को पुलिस की निगरानी में परीक्षा दिलाई जा रही है. वही पेपर सॉल्व व उत्तर कुंजी पढ़ाते हुए 4-5 गिरोह से जुड़े युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.