Jodhpur News: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, राजेन्द्र गुढ़ा को बर्खाश्त करने पर दिया बयान
Jul 22, 2023, 18:28 PM IST
Jodhpur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर से जोधपुर पहुंचे एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गजेंद्र सिंह शेखावत अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति बैठक में शिरकत करेंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने के सवाल पर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि राजस्थान में माताएं और बहनो की इज्जत खतरे में है या नहीं.