Jodhpur News: जोधपुर पहुंचते ही Satish Poonia ने ये राज खोल दिया
Sep 18, 2022, 13:58 PM IST
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जोधपुर का एक वीडियो शेयर किया. और लिखा जोधपुर जिले की खराब सड़कों की हालत का स्वयं जायजा लिया. जिस जगह ने मुख्यमंत्री को सर आँखों पर बिठाया वही जगह आज उपेक्षित है. मैं सरकार से इन सड़कों को तुरंत ठीक करवाने की माँग करता हूँ.