Jodhpur News: ये कैसी होली! गली गली जाकर दी जाती है गालियां, महिलाएं मारती है पानी
Mar 26, 2024, 20:31 PM IST
Jodhpur News: साधारणतया होली का नाम आते ही हमारे मन में रंग और पिचकारी की उमंग दौड़ उठती है. लोग होली के पावन त्यौहार को अपने अपने रिवाज़ के अनुसार भी मनाते है. हमने लठमार होली और कपड़ा फाड़ होली का नाम तो सुना ही है लेकिन अश्लील गालियां देने की परम्परागत होली का आनंद तो सिर्फ फलोदी में ही देखने को मिल सकता है. जी हां यहां होली के दूसरे दिन धुलंडी को हर उम्र और हर जाती वर्ग के लोग बड़े काफिले के रूप में शहर के मुख्य मार्गो पर अश्लील गालियां बोलते हुए निकलते है जिसे फलोदी में गैर के नाम से जाना जाता है,. इतना ही नही गैर की अश्लील गालिया सुनने का रिवाज़ परम्परा से चलता आ रहा है महिलाएं इस गैर पर ख़ुशी ख़ुशी पानी और गुलाल मारती है तो वही गैर की दूसरी टुकड़ी का घर घर स्वागत भी किया जाता है. देखिए वीडियो-