Jodhpur News : अभिनेता सलमान खान और सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने पकड़ा
Mar 26, 2023, 17:29 PM IST
Jodhpur News : अभिनेता सलमान खान और सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को जोधपुर की लूणी थाना पुलिस ने मुंबई पुलिस के सुपुर्द किया है. आरोपी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी ई-मेल पर जान से मारने की धमकी दी थी. लूणी थाना अधिकारी ईश्वरचन्द पारीक ने बताया कि पुलिस थाना बांद्रा व्रत मुंबई शहर में फिल्म अभिनेता सलमान खान को ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज था. इस मामले में मुंबई पुलिस को आरोपी की तलाश थी. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई की पुलिस जोधपुर आई थी. पुलिस ने लूणी थाने के सहयोग से धमकी देने वाले आरोपी धाकड़ राम पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी सियागों की ढाणी रोहिचा कलां पुलिस थाना लूणी को दस्तयाब किया.